HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मनाली में खोखों में लगी भीषण आग, 28 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली के साथ रांगड़ी में अचानक दोपहर के समय लकड़ी के खोखों में आग लग गई। वहीं लकड़ी के खोखो में लगी आग के चलते 28 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। इसके अलावा 50 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दोपहर के समय रांगड़ी में कचरा प्लांट के समीप लकड़ी के खोखों में आग लग गई तथा देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लकड़ी से बने 9 खोखों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन केंद्र मनाली को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग के कारण 9 खोखे पूरी तरह से जल गए और उसमें रखा हुआ सामान भी नष्ट हो गया। इन लकड़ी के खोखों में नेपाली मूल के परिवार रहते थे। जो यहां पर मेहनत-मजदूरी कर अपना भरण-पोषण कर रहे थे।

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। आग के चलते सभी परिवारों का सामान जलकर नष्ट हो गया है। इसके अलावा साथ लगती संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। मनाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों के बयान भी दर्ज किए हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।