रोहड़ू : बुधवार सायं करीब 4.30 बजे समाला स्थित हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि दुकान की निचली मंजिल में वैल्डिंग का काम चल रहा था तथा जिस जगह यह काम चल रहा था वहां पर तेल की कैनियां रखी हुईं थीं। वैल्डिंग की चिंगारी से तेल ने आग पकड़ ली तथा देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया व बिल्डिंग के चारों तरफ आग की लपटों ने कब्जा कर लिया। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को आग की सूचना दी लेकिन जब तक दमकल विभाग के वाहन आग बुझाने पहुंचे तब तक आग ने अपना तांडव मचा दिया था व चारों तरफ आग ही आग लगी थी।
हार्डवेयर की दुकान में लगी इस भीषण आग से साथ लगते लोगों ने अपने-अपने दुकानों से सामान बाहर निकलना शुरू किया ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। आग से करोड़ों रुपए का नुक्सान आंका जा रहा है।
बताया जाता है कि दमकल विभाग की गाड़ी भी घटना स्थल पर देरी से पहुंची, जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों में काफी रोष देखा गया। आग इतनी भयानक थी कि प्रशासन को आग बुझाने के लिए रोहड़ू सहित चिड़गांव, जुब्बल व कोटखाई से दमकल वाहन मंगवाने पड़े।