साहिबजादों की शहादत के सम्बन्ध में आज इटरनल यूनिवर्सिटी बरु साहिब में एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया I इस कार्यकर्म में गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों बाबा अजित सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फ़तेह सिंह जी की लासानी शहादत के बारे में सभी छात्रों को विस्तारपूर्वक बताया गया I
पंजाबी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ डॉ सिमरनजीत सिंह जी ने एक स्लाइड शो एवं वीडियो के माध्यम से चारों साहिबजादों की शहादत को स्क्रीन पर बखूबी प्रदर्शित किया I शहादत के बारे में जानकार ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी श्रोतागण भावुक हो गए और इस महान क़ुर्बानिओं के लिए उन शहीदों को नमन किया I
देश आज इन वीर साहिबजादों को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मना कर याद कर रहा है और इससे सम्बंधित देश विदेश में विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहे है I इस मौके पर PM मोदी ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने साहिबजादों की शहादत एवं गुरु गोविंद सिंह जी के त्याग की चर्चा की I औरंगजेब के आतंक के खिलाफ भारत को बदलने के उसके मंसूबों के खिलाफ गुरु गोविंद सिंह जी पहाड़ की तरह खड़े थे जिसके कारण दो साहिबजादों बाबा अजित सिंह जी एवं बाबा जुझार सिंह जी ने चमकौर साहिब के युद्ध में शहादत का जाम पिया और दो निर्दोष बालकों को बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फ़तेह सिंहको दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया I
इटरनल यूनिवर्सिटी के सहायक वाइस चांसलर डॉ. एएस अहलूवालिया ने साहिबजादों की शहादत को शत शत नमन किया और सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने ले लिए प्रेरित भी किया I इस मौके पर कलगीधर ट्रस्ट से डॉ नरेन्द्र पाल सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की और साहिबजादों की शहादत को नमन किया I