HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सिरमौर में अब शादियों में सिर्फ 20 रिश्तेदार ही हो सकेंगे शामिल

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

सिरमौर डेस्क (नहान) :

जिला में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिरमौर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में अब दूल्हा-दुल्हन के केवल करीबी 20 रिश्तेदार ही शामिल होंगे। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने आज इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में आगामी दिनों में 745 से अधिक शादियों की रजिस्ट्रेशन की गई है जिसके चलते शादियों के आयोजन पर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लगाई हैं।
उन्होंने बताया कि शादी में सामूहिक धाम व डी. जे. चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि आयोजकों को संबंधित उपमण्डलाधिकारी से विशेष अनुमति लेनी होगी जोकि संबंधित एसडीएम द्वारा वर्तमान स्थिति और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदान की जाएगी। एसडीएम द्वारा विवाह समारोह आयोजित करने के लिए पहले से दी गई सभी अनुमतियां अब इस आदेश के तहत जारी निर्देशों के अनुरूप ही लागू होंगी।
आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर आईपीसी की धारा-188, 269, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 से 60 व हिमाचल पुलिस एक्ट की धारा 111, 114 व 115 के तहत कार्यवाही की जाएगी।