HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मणिपुर: 90 दिन से जल रहा है, क्या कर रही है डबल इंजन की सरकार’ सीएम भूपेश बघेल का हमला

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष केन्द्र सरकार पर हमलावर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और 90 दिन होने के बावजूद डबल इंजन की सरकार हिंसा रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) के मणिपुर हिंसा का जायजा लेने के लिए भेजे गए दल पर सवाल उठाने पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल अगर जायजा लेने के लिए टीम भेजें तो ठीक और अगर विपक्षी दल ऐसा करें तो उसे दिखावा कहते हैं।

बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह दिखावा है तो बीजेपी कमेटी बनाकर कहीं क्यों भेजती है। वे कमेटी बनाकर छत्तीसगढ़ में जाएं तो ठीक है और यदि I.N.D.I.A के सदस्य टीम बनाकर जाएं तो दिखावा है।

90 दिन से जल रहा है मणिपुर
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा, 90 दिन हो गए हैं, मणिपुर जल रहा है और हिंसा रोकने का डबल इंजन की सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। अब वह बहाना ढूंढ रही है चीन का, इसका मतलब यह है अगर आप हालात सुधार नहीं सकते तो दूसरे पर दोष मढ़ दो। अगर दोष चीन का है तो उसे रोकने का काम भी आपका है। अगर चीन इस तरह की हरकतें करवा रहा है, तो यह भारत सरकार की नाकामी है।

संसद में भी हंगामा
बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दल एकजुट हैं। विपक्षी दल मणिपुर हिंसा में सदन चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। जिस कारण से सदन की कार्यवाही सही तरीके से नहीं चल पा रही है। हंगामे की कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--