HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मणिमहेश यात्रा : युवक ने कुंड में लगाई छलांग, फर्श से सिर टकराने से मौत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

चंबा : मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमाणी माता के कुंड में डाइव लगाकर स्नान करने वाले युवक को जान गंवानी पड़ी। युवक ने पानी की गहराई मापे बिना कुंड में छलांग लगा दी। इससे उसका सिर जोर से कुंड के फर्श से टकराया। इसकी वजह से उसकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी। इस चोट के चलते वह बेसुध हो गया। श्रद्धालुओं ने कुंड से उसे निकाला। उसे भरमौर अस्पताल लाया गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया गया। मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन नहीं होने के कारण उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे चंडीगढ़ ले गए। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन इस घटना में कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की भी लापरवाही नजर आ रही है। यदि कुंड में पानी की गहराई के बारे में लिखा होता। या कुंड में डाइव नहीं लगाने की चेतावनी अंकित की गई होती। तो शायद उस युवक की जान बच जाती। मरने वाला युवक शाहपुर का रहने वाला था। वह 6 सितंबर को परिजनों के साथ मणिमहेश यात्रा पर आया था। 14 सितंबर को उपचार के दौरान चंडीगढ़ में उसने दम तोड़ दिया।