HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मणिमहेश यात्रा : राधाष्टमी पर डल झील में चढ़ा 5 लाख 61 हजार का चढ़ावा   

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

भरमौर : मणिमहेश यात्रा में राधाष्टमी पर्व पर 24 घंटों में पवित्र डल झील पर पांच लाख 61 हजार 867 रुपए का चढ़ावा चढ़ा है। नायब तहसीलदार होली टीआर ठाकुर की अगुवाई वाली टीम ने चढ़ावे की राशि एकत्रित कर मौके पर ही इसकी गिनती की है। इस प्रक्रिया को ...

विस्तार से पढ़ें:

भरमौर : मणिमहेश यात्रा में राधाष्टमी पर्व पर 24 घंटों में पवित्र डल झील पर पांच लाख 61 हजार 867 रुपए का चढ़ावा चढ़ा है। नायब तहसीलदार होली टीआर ठाकुर की अगुवाई वाली टीम ने चढ़ावे की राशि एकत्रित कर मौके पर ही इसकी गिनती की है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद टीम चढ़ावे की राशि को सुरक्षा के बीच उपमंडल मुख्यालय भरमौर की ओर निकल आई है। लिहाजा देर रात तक टीम के भरमौर पहुंचने की उम्मीद है। खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने की है।

उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा में राधाष्टमी पर्व पर 24 घंटे में पवित्र डल झील पर चढऩे वाली चढ़ावे की गिनती मणिमहेश ट्रस्ट की देखरेख में होती है, जिसके बाद चढ़ावे की राशि को विभिन्न हिस्सेदारों के बीच में बांटा जाता है। न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन की ओर से डल झील के अलावा मणिमहेश यात्रा के विभिन्न पडावों पर ट्रस्ट की आय को बढ़ाने के उद्देश्यों से दानपात्र स्थापित किए जाते है।

नौ सदस्यीय टीम में नायब तहसीलदार होली टीआर ठाकुर और एनटी भरमौर आशीष ठाकुर के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया है। उधर, मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने कहा कि राधाष्टमी पर्व पर डल झील में चढ़े चढ़ावे की गिनती नायब तहसीलदार होली की अध्यक्षता वाली टीम ने मौके पर ही कर ली है।