HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बाढ़ से फंसे मणिमहेश यात्री, सडक़ बंद होने से चार घंटे झेलनी पड़ी दिक्कतें

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

भरमौर : उपमंडल में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण हड़सर मार्ग पर प्रंघाला नाला में सडक़ बह गई। इसके चलते बुधवार सुबह सडक़ खुलने के निर्धारित समय के चार घंटे के बाद यहां पर पैदल आवाजाही आरंभ हो पाई, जबकि दोपहर बाद सडक़ हलके वाहनों के लिए बहाल ...

विस्तार से पढ़ें:

भरमौर : उपमंडल में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण हड़सर मार्ग पर प्रंघाला नाला में सडक़ बह गई। इसके चलते बुधवार सुबह सडक़ खुलने के निर्धारित समय के चार घंटे के बाद यहां पर पैदल आवाजाही आरंभ हो पाई, जबकि दोपहर बाद सडक़ हलके वाहनों के लिए बहाल हुआ है।

नतीजतन बुधवार तडक़े से 11 बजे तक प्रंघाला में पैदल रास्ता बहाल होने के इंतजार में घंटों यात्रियों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही। इस दौरान लोक निर्माण विभाग ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सबसे पहले पैदल चलने के लिए सडक़ खोली और कतारबद्ध कर यात्रियों को आर-पार करवाया। इसके बाद मशीनरी के जरिए दोपहर बाद सडक़ को हलके वाहनों के लिए बहाल कर दिया है।

मंगलवार रात को उपमंडल भरमौर के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई है। इसके चलते प्रंघाला नाला में सडक़ का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

पता चला है कि सडक़ के इस हिस्से में ऊपर की ओर से भी लगातार भू-स्खलन हो रहा है, जिसके चलते बुधवार को लोक निर्माण विभाग सडक़ खोलने के निर्धारित समय के चार घंटे बाद यहां पर यात्रियों की पैदल आवाजाही आरंभ कर पाया।

बता दें कि उपमंडलीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए शाम सात से सुबह साढ़े पांच बजे तक सभी प्रकार की आवाजाही के लिए हड़सर रोड को बंद रखने का निर्णय लिया है।