HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मंडी : हत्या कर पत्थरों के नीचे छिपाया शव, आरोपी गिरफ्तार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मंडी : जिले के उपमंडल सरकाघाट के गहरा से लापता व्यक्ति जगदीश चंद का शव डेढ़ महीने बाद घर से करीब 45 किलोमीटर दूर मिला है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चंदैश निवासी बालम राम को गिरफ्तार किया है। शव मिलने के बाद शुक्रवार को एसपी, डीएसपी सरकाघाट व एसआई राकेश ...

विस्तार से पढ़ें:

मंडी : जिले के उपमंडल सरकाघाट के गहरा से लापता व्यक्ति जगदीश चंद का शव डेढ़ महीने बाद घर से करीब 45 किलोमीटर दूर मिला है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चंदैश निवासी बालम राम को गिरफ्तार किया है। शव मिलने के बाद शुक्रवार को एसपी, डीएसपी सरकाघाट व एसआई राकेश ने आरएफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज नेरचौक भेजा है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सरकाघाट में कृष्णा देवी पत्नी जगदीश चंद निवासी रोपड़ी, डाकघर गैहरा, तहसील सरकाघाट ने 14 अक्तूबर को थाना सरकाघाट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति 3 अक्तूबर से लापता है। महिला के अनुसार जब उसने बालम राम से अपने पति की जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि वह पालमपुर की तरफ मजदूरी करने गया है। जब उसने पति के मोबाइल पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ था। उसके बार-बार पूछने पर बालम राम कई बहाने बनाता रहा। जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई और बालम राम पर उसके पति के अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही जांच शुरू की और बालम राम ने कड़ी पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

पुलिस के अनुसार आरोपी ने जगदीश की हत्या 4 अक्तूबर को की थी। हत्या करने के बाद शव को आरोपी ने नाले में पत्थरों के नीचे छिपा दिया था। शुक्रवार को पुलिस आरोपी बालम राम को मंडी और बल्ह थाना की सीमा पर स्थित जगदोहल नामक स्थान पर लेकर गई जहां पर जगदीश चंद का शव पत्थरों की नीचे गली-सड़ी हालत में बरामद हुआ। बता दें कि जगदीश चंद कबाड़ का काम करता था।