Mandi : हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की चपेट में आए दम्पति
Mandi जिले के सरकाघाट उपमंडल की रखोह पंचायत के कलोह गांव में बुधवार सुबह 45 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र नानक चंद बुधवार सुबह घर के पास कुएं से पानी लाने गए। कुएं में नीचे उतरने के लिए सीढि़यां बनाई गई हैं।
कुएं में पानी की गहराई केवल चार फीट थी। नीचे उतरते ही जैसे ही संजीव पानी भरने लगे तो गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। काफी देर तक जब घर नहीं लौटे तो पत्नी नीलम कुमारी भी कुएं के पास पहुंचीं। पति को कुएं में गिरा हुआ देखा तो बचाने के लिए वह भी नीचे उतर गईं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान नीलम भी गैस की चपेट में आ गईं और बेहोश होकर वह भी पानी में गिर गईं और मौत हो गई। जब संजीव और नीलम घर नहीं पहुंचे तो उनकी माता लीला देवी वहां पहुंचीं। लीला ने दोनों को कुएं में गिरा देखा तो होश खो बैठीं और चिल्लाने लगी।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद सरकाघाट की एसडीएम स्वाति डोगरा, तहसीलदार मुनीष कुमार और आरएफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। देर शाम को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। किसी तरह के कोई झगड़े की बात भी सामने नहीं आई है। इधर, कुएं से हाइड्रोजन सल्फाइड गैस भी मिली है।
Also read : Mandi : तेरंग हादसे के छठे दिन महिला का शव बरामद, 10 लोगों में से 9 के शव बरामद, एक की तलाश जारी
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों का पता करने के लिए जांच कमेटी गठित कर दी है।