Mandi : करसोग की ग्वालपुर पंचायत में आगजनी की घटना, 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Mandi प्रशासन ने किया मौके का दौरा, प्रभावितों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत, कंबल, तिरपाल व राशन किट की प्रदान

Mandi जिला के उपमंडल करसोग की दूरदराज की ग्राम पंचायत ग्वालपुर में आगजनी की घटना घटित होने से लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की इस घटना से पंचायत के 5 परिवार प्रभावित हुए है। पांचों परिवार के कच्चे स्लेटपोश मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि आगजनी की इस घटना में पांच परिवार जिनमें रमेश कुमार, किमत राम, शेर सिंह, भगत राम और ओम कृष्ण निवासी ग्वालपुर शामिल है। उन्होंने बताया कि आग की इस घटना में सभी प्रभावित परिवारों का प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार पांच-पांच हजार रुपये जबकि कुल 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।

एसडीएम ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार डाॅ. वरूण गुलाटी ने घटना स्थल का दौरा कर प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सभी प्रभावितों को मौके पर ही प्रशासन की ओर से तिरपाल, कंबल और राशन किट भी प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि सभी प्रभावितों को राहत मैनुअल के अनुसार शीघ्र ही पूरी मुआवजा राशि प्रदान कर दी जाएगी।

Leave a Comment