मनाली : ऊपरी क्षेत्रों में बीते कल से बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। बीते कल शाम को घाटी में हुई बर्फबारी के चलते धुंधी से अटल टनल के मध्य सैकड़ों वाहन सड़क पर बर्फ की परत जम जाने के कारण और फिसलन होने के कारण सैंकड़ो वाहन फस गए थे जिन्हें मनाली प्रशासन और पुलिस के जवानों के द्वारा माईनस तापमान में देर रात करीब 2 बजे तक सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वंही घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में भी खासी गिरावट देखी जा रही है।
मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने भी जहां एक और अलर्ट जारी कर दिया है वहीं दूसरी ओर आज सुबह से सभी पर्यटक को सिर्फ नेहरू कुंड तक ही जाने की अनुमति दी गई है।
न्यू ईयर से पहले घाटी में हुई इस बर्फ़बारी के बाद काफी संख्या में पर्यटकों का हुजूम मनाली में उमड़ पड़ा है । जिसके चलते सड़को पर वाहनों की लंबी लम्बी कतारे नजर आ रही है।
वहीं जानकारी देते हुए एस पी कुल्लू गुरूदेव शर्मा ने बताया कि बीते कल से मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। जिसके कारण कई सड़क मार्ग भी बाधित हो गए है।उन्होने कहा कि घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए आज सभी वाहनों को नेहरू कुंड के समीप रोक दिया गया है तथा किसी को भी वहां से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है ।
उन्होने कहा कि बीते कल शाम को धुधी से अटल टनल के मध्य बर्फबारी के चलते सैकड़ों वाहन सड़क पर फिसलन होने के कारण फंस गए थे जिन्हें देर रात को मनाली पुलिस और मनाली प्रशासन के द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है । उन्होने कुल्लू मनाली आने वाले सभी पर्यटक से भी अपील की है कि खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें ।