HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मनाली : बच्ची से दुष्कर्म मामले में एसआईटी गठित, एक दर्जन लोगों से थाने में पूछताछ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मनाली : प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक मासूम बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में एसआईटी का गठन कर किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पीड़ित के घर के आसपास के दायरे में रह रहे करीब 150 लोगों से पुलिस ने गहनता के साथ पूछताछ की। संदिग्ध प्रतीत हुए करीब एक दर्जन लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की गई। बच्ची से दुष्कर्म जैसी वारदात हुई या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है।  पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चल सकेगा। हालांकि, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा स्वयं मनाली पहुंचे।

गौरतलब है कि वीरवार को मनाली में दो वर्ष की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। पुलिस के अनुसार परिजनों ने सुबह बच्ची के गुम होने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर पुलिस ने इलाके में बच्ची की तलाश की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि सुबह बच्ची के गुम होने की शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी मनाली अपनी टीम सहित मौके के लिए गए और बच्ची की तलाश की। शाम करीब साढ़े छह बजे घर से कुछ ही दूरी पर कुछ मजदूरों को बच्ची मिली और उसे समीप की एक दुकान में छोड़ दिया। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके बाद घर जाकर परिजनों ने बच्ची को देखा तो उन्हें बच्ची के साथ गलत होने का शक हुआ और वह पुन: थाना आए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा की अगुवाई में एसआईटी गठित की है। रात को विभिन्न स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध भी थाना बुलाए गए थे। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

मनाली में दुष्कर्म पीड़ित दो साल की बच्ची को उपचार के लिए कुल्लू से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। गुरुवार को बच्ची को कुल्लू अस्पताल लाया गया था। जहां से डॉक्टरों ने उसे नेरचौक रेफर किया। बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि अभी तक दुष्कर्म को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। मनाली में दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद घाटी के लोगों में भारी रोष है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर लोग इस घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं, इस मामले को लेकर शुक्रवार को मनाली में कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस थाना पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं मनाली में बाहर से आने वाले प्रवासियों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि बच्ची को नेरचौक रेफर किया गया है।

--advertisement--