HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Mukteshwar घूमने आए व्यक्ति की मौत, सदमें में परिजन

By Alka Tiwari

Published on:

Mukteshwar dead

Summary

उत्तराखंड घूमने आए एक अधेड़ की Mukteshwar में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। अधेड़ की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। Loksabha election से पहले कॉंग्रेस को झटका, मनीष खंडूड़ी ने पार्टी को थमाया ...

विस्तार से पढ़ें:

उत्तराखंड घूमने आए एक अधेड़ की Mukteshwar में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। अधेड़ की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Mukteshwar dead

Loksabha election से पहले कॉंग्रेस को झटका, मनीष खंडूड़ी ने पार्टी को थमाया त्यागपत्र

Mukteshwar घूमने आए अधेड़ की मौत

उत्तराखंड घूमने आए अधेड़ की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रोहित गुरुग्राम में संचालित मानसिक रूप से बीमार बच्चों की संस्था के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड आया था। लेकिन Mukteshwar में तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई।

बचपन से ही मानसिक तौर पर बीमार था रोहित

गुरुग्राम स्थित सेक्टर-52 निवासी रोहित श्रीवास्तव (42) पुत्र हरीश श्रीवास्तव पांच मार्च की शाम गुरुग्राम में संचालित संस्था की ओर से उत्तराखंड आया था। मिली जानकारी के मुताबिक रोहित को बचपन से ही मानसिक तौर पर बीमार थी। जिस कारण वो तीन साल से इस तरह के बच्चों को रखने वाली संस्था में ही रह रहा था।

सर्दी-बुखार की शिकायत थी रोहित को

बताया जा रहा है कि रोहित संस्था के करीब 20 बच्चों और स्टाफ के साथ मुक्तेश्वर घूमने के लिए आया था। मांच मार्च को उसे सर्दी-बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद संस्था के लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए। फिजिशियन ने दवा दी जिससे उसे आराम मिला। लेकिन छह मार्च को उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया और उसे Mukteshwar सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।