अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बुधवार दोपहर मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने घर की बालकनी से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और परिवार की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है।मुंबई पुलिस के मुताबिक, अनिल मेहता हर दिन सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ा करते थे। घटना वाले दिन भी वह बालकनी में ही थे। सूत्रों के अनुसार, मलाइका की मां जॉयस ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने लिविंग रूम में अनिल की चप्पलें देखीं, तो उन्हें बालकनी में ढूंढने गईं।
जॉयस ने यह भी बताया कि दोनों का तलाक हो चुका था, लेकिन वे पिछले कुछ सालों से फिर से साथ रह रहे थे।इस दुखद घटना के बाद मलाइका के पूर्व पति अरबाज़ खान तुरंत उनके माता-पिता के घर पहुंचे, ताकि इस कठिन समय में वे परिवार का साथ दे सकें।फिलहाल, पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है।
अनिल मेहता की मौत के पीछे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है और पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।