चम्बा : जिले के चुराह के वन विभाग के गूंगयास जंगल में निगम के लॉट में हुए अवैध पेड़ कटान मामले में वन विभाग ने जांच के बाद बीट अफसर और वन रक्षक को सस्पैंड कर दिया है। वन कटान मामले में आगामी जांच की जा रही है।
बीते दिनों जंगल में वन निगम को देवदार के 1800 पेड़ों को काटने का लॉट जारी हुआ था। इसके चलते जंगल में पेड़ों को काटने का काम चल रहा था। कटान के दौरान 1700 के करीब पेड़ काटे जा चुके हैं। कटान के दौरान लोगों ने वन विभाग के पास शिकायत दी कि जंगल में लॉट के अलावा अवैध रूप से देवदार के पेड़ काटे गए हैं। इसको लेकर मुख्य वन अरण्यपाल ने तुरंत मामले की जांच करने के लिए टीम गठित की और जंगल में पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के आदेश दिए। जांच में विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद संबंधित बीट अफसर और वन रक्षक को सस्पैंड कर दिया गया है।
जांच के लिए जंगल में वनमंडलाधिकारी चम्बा की अगुवाई में 3 दिन पहले आरओ, बीओ और वन रक्षक विभागीय टीम ने पाया कि लॉट के लिए चिन्हित पेड़ों की निशानदेही करने में इन कर्मचारियों ने लापरवाही बरती है। इसकी वजह से अवैध कटान हुआ।
उधर मुख्य वन अरण्यपाल पुष्पेंद्र राणा ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर बीओ और वन रक्षक को सस्पैंड किया गया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।