Madmaheshwar And Tungnath Dham: पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ धामों के कपाट खोलने और चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से हिमालय रवाना होने की तिथि आज बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थलों में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी.
Madmaheshwar And Tungnath Dham द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात है
BAISAKHI का पर्व आज, गंगा स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Madmaheshwar And Tungnath Dham पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों, मन्दिर समिति के पदाधिकारी, अधिकारियों तथा हक-हकूधारियो की मौजूदगी में घोषित की जायेगी.
बता दें कि कपाट खोलने तथा चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से धाम रवाना होने की तिथि घोषित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में शीतकाल में 19 हजार 407 तीर्थ यात्रियों ने पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी तथा विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की.