HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मध्यप्रदेश: लाल आंखें, जलन… शिवपुरी में डॉक्टरों ने बताए आई फ्लू के लक्षण

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: जिले में इस समय आई फ्लू तेज गति से फैल रहा है। जिला अस्पताल में रोज 50 से 60 मरीज आ रहे हैं। आई फ्लू के मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला चिकित्सालय में आवश्यक प्रबंध किए हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि आई फ्लू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिले में स्कूली छात्र और छोटे बच्चों में इसका फैलाव ज्यादा देखा जा रहा है। इसके अलावा बड़े लोग भी आई फ्लू का शिकार हो रहे हैं। इस बीमारी से पीड़ित लोगों ने बताया कि इसकी चपेट में आने के बाद उनकी आंखें लाल हो जाती हैं और जलन होने लगता है। डॉक्टरों ने बताया है कि आई फ्लू एक दूसरे के संपर्क में आने और हाथ मिलाने से फैलता है। डॉक्टर लोगों को इससे बचने के उपाय भी बता रहे हैं। साथ ही जिला अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिला अस्पताल के आई स्पेशलिस्ट डॉ दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आई फ्लू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीएल यादव का कहना है कि इस आई फ्लू वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। केवल सावधानी बरतने की जरूरत है। जिला अस्पताल में पर्याप्त दवा है। अस्पताल में आईफ्लू के लिए डॉक्टरो की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध हैं।