HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मध्यप्रदेश: स्कूल टैंक में गिरा 7 साल का मासूम, 4 घंटे बाद मिली मौत की जानकारी, परिजनों ने लगाए आरोप

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: जिले में एक दुखद घटना में सात वर्षीय मासूम स्कूल में बने गहरे टैंक में गिर गया। हैरानी की बात ये है कि इस घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन को चार घण्टे बाद हुई, तब तक उस अबोध की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के नौगवां का है। यहां सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाला छात्र शिवम पिता राकेश पाल दोपहर करीब 12 बजे टीचर से वॉशरुम की परमिशन लेकर गया था। बताया जाता है कि शौचालय जीर्णशीर्ण अवस्था मे था। अंदर टैंक पूरी तरह से खुला हुआ था। मासूम जैसे ही अंदर गया, टैंक में समा गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक के पिता राकेश पाल ने बताया कि शिवम का छोटा भाई शिवांश भी उसी विद्यालय में अध्ययनरत है। घटना के समय वो साथ मे मौजूद था, पर पूरी घटना को देखने के बाद वो भयभीत हो गया। मृतक के भाई ने बाद में घर जाकर पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ है। परिजनों का कहना है कि विद्यालय में शैक्षिक कार्य मे जुटे शिक्षक छात्रों के प्रति गम्भीरता बरतते तो मासूम को बचाया जा सकता था। इस पूरे मामले में मानपुर पुलिस मर्ग कायम कर घटनाक्रम की तफ्तीश में जुट गई है।

वहीं एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। कक्षा प्रथम में पढ़ने वाला शिवम पाल उम्र 7 वर्ष खेल रहा था और खेलते-खेलते वह पानी के टैंक में गिर गया। टैंक में गिरने से उसकी मौत हो गई है। घटना दोपहर की है और इसकी जानकारी शाम को हुई है। पुलिस जांच कर रही है।