संगड़ाह (पूजा कपिला) : सिरमौर जिला के हरिपुरधार में बुधवार को माँ भंगायनी मेला छड़ी यात्रा के साथ शुरू हो गया। SDM संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उपमंडलाधिकारी सराहा संजीव धीमान ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया। बुधवार को मेले में पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
5 मई को होने वाले मेले का समापन समारोह के लिए हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बतौर मुख्यातिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया था, मगर उनका कार्यक्रम तय नहीं हो सका। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर प्रातः माँ भंगायनी मंदिर से माता की छड़ी मेला ग्राउंड के लिए रवाना हुई और 3 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मेला मैदान में छड़ी स्थापित होने के बाद औपचारिक रूप से मेले का शुभारंभ हो गया।
राज्यपाल के सिरमौर प्रवास के चलते उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा भी मेला कमेटी पदाधिकारियों के अनुसार उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके। मेला कमेटी अध्यक्ष एसआर राणा ने बताया कि मेले के दौरान तीन मई से पांच मई तक खेल कूद प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हिमाचली Folk Singer किशन वर्मा, दिनेश शर्मा व रविंद्र ठाकुर आदि बतौर स्टार कलाकार मनोरंजन करेंगे। जोगिंद्र हाबी का लोक नृत्य दल, धर्मपाल ठाकुर, पूनम सरमाइक, रीना ठाकुर, सुलेखा विरसांटा व विमला चौहान जैसी मशहूर लोक कलाकार भी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देंगे।