HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

रजाणा में दो मंजिला मकान जलकर राख, दुकान व आटा चक्की सहित लाखों का नुकसान

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

अखण्ड भारत टीम/श्री रेणुका जी:-  उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा में आगजनी से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया।‌ आग लगने का करण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, मकान बहादुर सिंह का बताया जा रहा है, आग ने मकान की निचली मंजिल में आटा चक्की व दुकान सहित उपरी मंजिल में कमरों के फर्नीचर को भारी नुकसान पहुचाया है, पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है।

रजाणा में दो मंजिला मकान जलकर राख, दुकान व आटा चक्की सहित लाखों का नुकसान

जानकारी के मुताबिक आग से दुकान में रखी नकदी व ऊपर वाली मंजिल मे रखा सारा सामान राख हो गया है, ग्रामीणों के आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन 4 लाख के करीब बताया।‌ आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर पानी व अन्य उपायों से काफी समय तक आग को बुझाने में जुटे रहें, काफी मशकत के बाद आस-पास के घरों तक फैलने से आग को रोकने में सफल हए।

रजाणा में दो मंजिला मकान जलकर राख, दुकान व आटा चक्की सहित लाखों का नुकसान

बता दें कि उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन नही है, क्षेत्र मे जिला मुख्यालय नाहन से दमकल कर्मी अथवा आग बुझाने वाले वाहन को पंहुचने मे लगभग दो से तीन घंटे लग जाते है, तब तक घटनास्थल पूरा राख में तबदीलहो जायेगा।

रजाणा में दो मंजिला मकान जलकर राख, दुकान व आटा चक्की सहित लाखों का नुकसान

एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया है तथा पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--