HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Loksabha में सुरेश कश्यप के उठाया भारत माला परियोजना का मुद्दा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Loksabha : काम धीमी गति से चलने के कारण जनता परेशान

शिमला : भाजपा के दूसरी बार शिमला संसदीय क्षेत्र के चुने सांसद सुरेश कश्यप ने Loksabha में शून्यकाल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र का पक्ष रखते हुए कहा मेरे संसदीय क्षेत्र में बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ एक बहुत ही महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है। इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारत माला परियोजना के अंतर्गत फोरलेन की स्वीकृति हुई है।

Loksabha में सुरेश कश्यप के उठाया भारत माला परियोजना का मुद्दा

2021 में इस कार्य को प्रारंभ किया गया था, लगभग 469 करोड़ रु इसके लिए स्वीकृत हुआ है और इस वर्ष 2024 में ही इसके कार्य को पूर्ण होना है। इसी प्रकार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

उन्होंने कहा कि लेकिन अभी तक इस परियोजना का मात्र 30 से 35 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है, यह फोरलेन हरियाणा और हिमाचल दो राज्य से होकर जाने वाला है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण और कार्य बहुत धीमी गति से चलने के कारण,  इस क्षेत्र में ट्रैफिक की भारी समस्या हो रही है। बार बार ट्रैफिक अवरुद्ध हो रहा है, जिसके कारण स्थानीय और क्षेत्र के लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read : Loksabha Chunav : हिमाचल में भाजपा ने चारों लोकसभा सीटों पर दर्ज की जीत

मेरा भूतल परिवहन मंत्री और केंद्र सरकार से निवेदन रहेगा की इसका कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जा सके, ताकी स्थानीय और औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को जो दिक्कतें आ रही है उनको इन परेशानियों से निजात मिल सके।