HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

LOKSABHA ELECTION: आज थम जाएगा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार, नेपाल से लगी सीमाएं सील

By Alka Tiwari

Published on:

LOKSABHA ELECTION

Summary

LOKSABHA ELECTION: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। आज शाम पांच बजे से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही जिले से लगी सभी सीमाएं भी सील हो जाएंगी। इसके साथ ही नेपाल से लगी सीमाएं सील हो गई ...

विस्तार से पढ़ें:

LOKSABHA ELECTION: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। आज शाम पांच बजे से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही जिले से लगी सभी सीमाएं भी सील हो जाएंगी। इसके साथ ही नेपाल से लगी सीमाएं सील हो गई हैं। 16 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी।

LOKSABHA ELECTION

आज थम जाएगा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार

LOKSABHA ELECTION के लिए आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम जाएगा। बुधवार की शाम पांच बजे से के बाद से चुनाव प्रचार का शोर नहीं सुनाई देगा। मंगलवार को चुनाव आयोग ने अति दुर्गम मतदेय स्थलों के लिए 12 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य में 16 करोड़ रुपए से ऊपर शराब, नशा सामग्री, नकदी पकड़ी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Udhamsingh Nagar: धार्मिक अनुष्ठान में खाना खाने से बिगड़ी बच्चों की हालत, अस्पताल में भर्ती

LOKSABHA ELECTION: नेपाल से लगी सीमाएं सील

मतदान से 72 घंटे पहले भारत नेपाल को जोड़ने वाले आवागमन के रास्तों को सील कर दिया गया है। 16 अप्रैल मंगलवार की शाम 5 बजे से और 19 अप्रैल को मतदान समाप्त होने तक सीमाएं सील रहेंगी। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद ही भारत-नेपाल सीमा को खोला जाएगा।

LOKSABHA ELECTION: 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल तक होगा ड्राई डे

17 अप्रैल शाम पांच बजे से यानी आज पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के मुताबिक मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। इनमें 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।