HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

LOKSABHA ELECTION: BJP के अजय भट्ट ने भरा नामांकन

By Alka Tiwari

Published on:

LOKSABHA ELECTION

Summary

LOKSABHA ELECTION : रुद्रपुर में बुधवार को नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद अजय भट्ट ने रुद्रपुर के गांधी पार्क में शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम धामी ने जनता से भाजपा के पक्ष ...

विस्तार से पढ़ें:

LOKSABHA ELECTION : रुद्रपुर में बुधवार को नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद अजय भट्ट ने रुद्रपुर के गांधी पार्क में शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम धामी ने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की।

LOKSABHA ELECTION

LOKSABHA चुनाव की 4 जून को मतगणना

सीएम धामी ने कहा कि LOKSABHA चुनाव की चार जून को जब मतगणना होगी उस दिन होली के साथ दीपावली भी होगी। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और अजय भट्ट आप सभी के आशीर्वाद से दूसरी बार लोकसभा में पहुंचेंगे। सीएम ने कहा पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था होगी।

CSKvsGT: चेन्नई ने 63 रनों से गुजरात को दी शिकस्त

राज्य के अंदर दूसरा एम्स भी खुलने जा रहा-सीएम धामी

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से लगाव किसी से भी छिपा नहीं है। हर अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड का स्मरण किया है। उत्तराखंड पीएम मोदी के हृदय में बसता है। उत्तराखंड को ट्रेनों की कई सौगात मिली है। पीएम के नेतृत्व में जमरानी बांध बनने जा रहा है। हमारे राज्य के अंदर दूसरा एम्स भी खुलने जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा रानीबाग एचएमटी के भूमि हस्तांतरण राज्य को मिल गई है। हरविंदर साहिब जाने के लिए ट्रेन शुरू हो गई है। आज सड़कों पर चलना आसान हो गया है। सांसद अजय भट्ट ने लगातार लोकसभा के लिए काम किया है। सीएम ने कहा धामपुर-काशीपुर रेल लाइन को स्वीकृति मिल गई है।

अजय भट्ट कर्मशील और जुझारू हैं। मेरा आप सभी से आग्रह है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत आगे बढ़ रहा है। आपको LOKSABHA चुनाव में अजय भट्ट को नैनीताल से ऐतिहासिक मतों से विजय दिला कर आगे भेजना है। सीएम ने कहा आज पीएम मोदी हर वर्ग को सशक्त और समृद्ध बना रहे हैं। उनकी हर वर्ग के लिए गारंटी है। किसानों, रोजगारों, महिलाओं सबके लिए पीएम मोदी गारंटी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।