HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Loksabha Election 2024 : हिमाचल की जनता का मिजाज किसकी बनेगी केंद्र में सरकार ……….

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Loksabha Election 2024 शिमला (संजीव कपूर) : Loksabha Election 2024 में इस बार मतदाता का मन किस तरफ करवट लेगा। इसको लेकर “अखंड भारत का लोगो पर किए गए एक ताजा सर्वे में अभी तक यह बात स्पष्ट हुई है कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सुक्खू सरकार  अभी तक हिमाचल के ...

विस्तार से पढ़ें:

Table of Contents

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 : हिमाचल की जनता का मिजाज किसकी बनेगी केंद्र में सरकार ..........

शिमला (संजीव कपूर) : Loksabha Election 2024 में इस बार मतदाता का मन किस तरफ करवट लेगा। इसको लेकर “अखंड भारत का लोगो पर किए गए एक ताजा सर्वे में अभी तक यह बात स्पष्ट हुई है कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सुक्खू सरकार  अभी तक हिमाचल के वोटरों को लुभाने में कामयाब नहीं हुई है।

वर्तमान में सरकार के होने का भी कि इस बार भी सरकार के बदलने का Loksabha के ऊपर कोई भी असर दिखता नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। इसके लिए किसी हद तक कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व ही जिम्मेदार दिख रहा है। जबकि मोदी सरकार की गारंटी योजना एवं कश्मीर से धारा 370 का हटाना, तीन तलाक, विश्व स्तर पर साख, विशेषकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना प्रमुख माना जा रहा है। जिस कारण इस बार भाजपा को 370 के पार सीटें दिखाई पड़ रही है। हालांकि यह कितना सच है यह आने वाले Loksabha Election के परिणाम ही बता पाएंगे।

Loksabha Election में क्या कहते है सर्वे 

इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज Loksabha Election हुए हैं हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस के काबिज होने के बावजूद बीजेपी राज्य की सभी चार सीटें जीतती नजर आ रही है। जिसमें, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, और शिमला की सीटें मुख्यतः है। हमने इस सर्वे के जरिए देश का मिजाज जानने की कोशिश करते हुए जनता की नब्ज पर हाथ रखने की कोशिश की है।

सर्वे के जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो बीजेपी के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं । हालांकि दूसरी तरफ कांग्रेस  सरकार का कर्मचारियों के लिए OPS का लागू करना महिलाओं को ₹1500 का मासिक मिलना या फिर गोबर और दूध को खरीद करना  जैसे लाभकारी योजनाएं और अन्य विपक्षी दलों की टेंशन  जरूर बढ़ा रहे हैं।

सर्वे में हिमाचल की बात करें तो अगर आज Loksabha Election हुए होते हैं तो हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बावजूद भी कांग्रेस राज्य की एक भी सीट हासिल नही कर पाएगी. सर्वे में बीजेपी को सभी चार सीटें मिलती दिख रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं और 2019 के Loksabha Election में भी बीजेपी ने राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। गौर करने वाली बात ये है कि तब राज्य की सत्ता पर बीजेपी काबिज थी जिसका फायदा चुनाव में भी मिला था। वहीं इसके विपरीत, इस बार सत्ता पर कांग्रेस काबिज है और उसे एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है। 

Also Read : लोकसभा चुनाव : 18वीं लोकसभा संसद को लेकर भारत तैयार, मई में बन जाएगी नई केंद्रीय सरकार ! 

https://rb.gy/ncejtw

Courtsey : News India