HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

लोकसभा चुनाव के दौरान शराब तस्करों पर रहेगी EC की नजर, बनाई 59 टीमें, 22 जगहों पर लगाए नाके

By Sandhya Kashyap

Updated on:

Summary

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू लोकसभा चुनाव में शराब के प्रयोग को लेकर हिमाचल प्रदेश में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अब नाके लगाए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और ऐसे ...

विस्तार से पढ़ें:

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू

लोकसभा चुनाव में शराब के प्रयोग को लेकर हिमाचल प्रदेश में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अब नाके लगाए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और ऐसे में लोकसभा चुनाव के बिगुल बजते ही  चुनाव में शराब बांटने के मामले सामने आते रहते हैं।  

लोकसभा चुनाव के दौरान शराब तस्करों पर रहेगी EC की नजर, बनाई 59 टीमें, 22 जगहों पर लगाए नाके

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा की चार सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अवैध शराब पर रोक तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त उपहार या मुफ्त व कीमती धातु, आभूषणों की पेशकश पर रोकथाम लगाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान आरम्भ किया गया है। 

Also Read : हिमाचल में लोकसभा चुनाव- छह विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव एक साथ

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न जिलों में 22 अंतर्राज्यीय नाके व 59 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है।  राज्य कर एवं आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्र, चोर रास्तों व प्रदेश के भीतर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयारी की गई है। सभी गठित टीमों को चौबीस घंटे कार्रवाई के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवैध शराब तथा कर चोरी के मामलो में जीरो टॉलरेंस की नीति सुनिश्चित की जा सके। 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, डॉ. युनुस ने आज यहां बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई प्रदेश भर में की जा रही है ताकि शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में विभिन्न जिलों में अब तक 16,718 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है तथा 1,15,666 लीटर लाहन को हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के अनुसार कार्रवाई करते हुए नष्ट किया गया है। 

आबकारी आयुक्त ने 24X4 कार्यशील कन्ट्रोल रूम की जानकारी देते हुए सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अवैध शराब तथा मुफ्त उपहारों की पेशकश के मामले संज्ञान में आते ही तुरन्त टॉल फ्री नम्बर 18001808062, दूरभाष नम्बर 0177-2620426 तथा व्हाट्सएप नम्बर 94183-31426 व controlroomhq@gmail.com  पर जानकारी साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आबकारी विभाग ने जिला ऊना में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, बॉटलिंग प्लांट सील किया

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. युनुस ने आज यहां बताया कि विभाग की जिला ऊना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज एक वॉटलिंग प्लांट के निरीक्षण के दौरान शराब से भरे ट्रक को जब्त किया। इस ट्रक में शराब की 474 पेटियां (4274 लीटर) पाई गईं। वॉटलिंग प्लांट के निरीक्षण के दौरान भी अनियमिताएं पाई गईं जिसके उपरांत विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1,28,033 लीटर एकस्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल, भारत निर्मित विदेशी शराब और देशी शराब का स्टॉक कब्जे में लेने के उपरांत प्लांट को सील कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

लोकसभा चुनाव के दौरान शराब तस्करों पर रहेगी EC की नजर, बनाई 59 टीमें, 22 जगहों पर लगाए नाके

जिला ऊना में विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई का नेतृत्व उपायुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, जिला ऊना विनोद डोगरा ने किया।

डॉ. युनुस ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार तथा अन्य गैर कानूनी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस तरह की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चौबीस घंटे कार्यशील कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

सनद रहे कि लोकसभा चुनाव में शराब के प्रयोग को लेकर हिमाचल प्रदेश में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अब नाके लगाए जा रहे हैं।  राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा की चार सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अवैध शराब पर रोक तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त उपहार या मुफ्त व कीमती धातु, आभूषणों की पेशकश पर रोकथाम लगाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान आरम्भ किया गया है।

Courtsey : DD News