HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Loksabha Chunav से पहले कांग्रेस की बढ़ रही आर्थिक मुश्किलें 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Loksabha Chunav : कांग्रेस के खाते हो चुके है फ्रिज 

Loksabha Chunav से पहले कांग्रेस की बढ़ रही आर्थिक मुश्किलें 

आगामी Loksabha Chunav 2024 से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस की आर्थिक मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपये के भुगतान का एक नया नोटिस थमाया है।

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स नियमों के उल्लंघन के तहत जुर्माने और ब्याज के तौर पर 1823 करोड़ रुपये की भारी रकम की मांग कांग्रेस से कर रहा है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली में इस संबंध में प्रेस वार्ता करके पूरी जानकारी दी है।

Loksabha Chunav से पहले कांग्रेस की बढ़ रही आर्थिक मुश्किलें 

अजय माकन ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब कांग्रेस को 1823 करोड़ के भुगतान का नोटिस दिया है। जबकि इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज़ किए और 135 करोड़ रुपये कांग्रेस के अकाउंट से निकाले जा चुके हैं। माकन ने कहा कि इनकम टैक्स के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर BJP को छूट दी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माकन ने कहा कि BJP के अकाउंट की जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है, उसमें 1297 लोगों ने बिना नाम-पते के, बिना पूरी जानकारी के 42 करोड़ BJP को 2017-18 में जमा किए हैं। लेकिन उसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Loksabha Chunav : मंडी से कंगना रणौत, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज को BJP ने बनाया प्रत्याशी

--advertisement--

माकन ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने BJP के 42 करोड़ रुपए के वायलेशन पर तो आंख पर पट्टी बांध ली, लेकिन कांग्रेस के 14 लाख रुपए जो कि हमारे 23 नेताओं ने दिए हैं, जिनके नाम और पते भी हैं, उसमें वायलेशन बताकर हमारे 135 करोड़ रूपए ले लिए।

 

Loksabha Chunav से पहले कांग्रेस की बढ़ रही आर्थिक मुश्किलें 

अजय माकन ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मापदंडों का उपयोग करके हमने बीजेपी के सभी उल्लंघनों का विश्लेषण किया है और इस हिसाब से बीजेपी पर 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना बन रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस रकम के भुगतान के लिए मांग उठानी चाहिए। हमारी मांग है कि IT विभाग द्वारा BJP को 4,600 करोड़ रुपए के भुगतान का नोटिस दिया जाना चाहिए।

Loksabha Chunav : 16 फरवरी 2024 को कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज

गौरतलब है कि 16 फरवरी 2024 को अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के सभी तरह के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी की मांग की है। साथ ही माकन ने यह भी आरोप लगाया कि यूथ कांग्रेस का बैंक अकाउंट भी फ्रीज किया गया है। अजय माकन ने कहा कि यूथ कांग्रेस के खाते में क्राउडफंडिंग के जरिए पैसे जुटाए गए थे।

अजय माकन ने आरोप लगाया था कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के अकाउंट को ही फ्रीज कर दिया गया है। देश में कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज नहीं हुए बल्कि डेमोक्रेसी फ्रीज हो गई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के कुल 9 अकाउंट फ्रीज किए गए थे । 

Courtsey : 4PM