HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

फिर खुले भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के ताले, रिकार्ड खंगालने पहुंची एसआईटी की टीम

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हमीरपुर : प्रदेश सरकार द्वारा भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के ताले लंबे समय के बाद गुरुवार को खोले गए। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनुपम ठाकुर को यहां पर ओएसडी नियुक्त किया गया है। एसआईटी की तरफ से रिकार्ड मांगे जाने ...

विस्तार से पढ़ें:

हमीरपुर : प्रदेश सरकार द्वारा भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के ताले लंबे समय के बाद गुरुवार को खोले गए। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनुपम ठाकुर को यहां पर ओएसडी नियुक्त किया गया है। एसआईटी की तरफ से रिकार्ड मांगे जाने के बाद सरकार से अनुमति मिलने पर ओएसडी ने आयोग के चुनिंदा कर्मचारियों को साथ लेकर रिकार्ड को खंगाला है।

बताया जा रहा है कि इस रिकार्ड को जल्द ही एसआईटी को सौंपा जाएगा। पिछले कुछ दिनों से रिकार्ड न मिलने की वजह से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी। अब लंबे समय बाद आयोग के ताले खुलने के बाद जांच में तेजी आने की उम्मीद है। सुबह 10 बजे के करीब गुरुवार को ओएसडी अनुपम ठाकुर की मौजूदगी में भारी पुलिस बल की तैनाती आयोग के ताले खोले गए, इसके बाद घंटों तक यहां पर रिकार्ड को खंगाला गया।

ओएसडी अनुपम ठाकुर का कहना है कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक अनुमति मिलने पर आयोग कार्यालय में प्रवेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है, उनके साथ मिलकर रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा।