HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

लोगों के साथ ठगी कर रहे दो शातिरो को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने किया पुलिस के हवाले

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नूरपुर : विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों को ठगी का शिकार कर रहे दो युवा शातिर ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है l पुलिस के हत्थे चढ़े ...

विस्तार से पढ़ें:

नूरपुर : विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों को ठगी का शिकार कर रहे दो युवा शातिर ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है l पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवाओं की पहचान नीरज 26 पुत्र जीवन कुमार निवासी आवादपुरा जालंधर और विजय कुमार 30 पुत्र जनक राज निवासी लमीनी पठानकोट के तौर पर हुई है l

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना बुधवार की बताई जा रही है जिसमे उपरोक्त दो युवा ठगों ने उक्त पंचायत में 85 महिलाओं के बाकायदा फार्म भरकर उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उक्त आवेदक महिलाओं को मुफ्त चुल्हा समेत रसोई गैस और प्रति आवेदक को एक सिलाई मशीन मिलेगी l इसकी एवज में उक्त ठगों ने प्रत्येक आवेदक से 70 रुपये भी लिए l

जब य़ह बात स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को पता लगी तो उन्होंने उक्त युवकों को पंचायत घर लाकर इनकी कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उपरोक्त ठगों की हक़ीक़त सामने आ गई जो कि ग्रामीण लोगों को बड़ी चालाकी से बेवक़ूफ़ बनाकर ठग रहे थे l दोनों ठगों ने ठगी करने के लिए ऐसी चाल चली थी कि वह घर घर जाकर फार्म भर रहे थे और साथ में आवेदन कर्ता की फोटो तथा आधार कार्ड की प्रति लिपी भी लगा रहे थे l उनके पास स्थानीय पंचायत का जाली प्रमाण पत्र के साथ साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार का जाली प्रमाण पत्र, जाली आई डी कार्ड और लोगों से ठगे हुए 6150 रुपये भी मौके से बरामद किए गए l

पंचायत द्वारा इस सम्बंध में पुलिस को मौके पर बुलाया गया l जांच अधिकारी ओंकार शर्मा और उनकी टीम ने मौके से सारे दस्तावेज और उगाही गई राशि अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है और इन लोगों ने और कहां कहां ठगी की है इसका भी पता लगाया जा रहा है l 

उपप्रधान संदेश ड़ड़वाल ने बताया कि उपरोक्त दोनों युवा ठग पंचायत में महिलाओं के फार्म भरकर मुफ्त सिलाई मशीन और गैस सिलेंडर देने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे। जिसके चलते जब इन दोनों की कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने ठगी की बात कबूल की है। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है! राजकुमार कार्यवाहक थाना प्रभारी नूरपुर ने फोन पर बताया की पुलिस ने उपरोक्त दोनों युवकों को हिरासत में ले आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है l आरोपी युवकों ने और कहां कहां ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है इसकी भी जांच की जा रही है।