इंदौरा : इंदौरा टप्पा वाया इंदपुर मुख्य सड़क मार्ग पर देर शाम बाइक पर जा रहे परिवार पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला व उसका पति घायल हो गया जबकि उनका 8 साल का बेटा सुरक्षित बच गया।
जानकारी के अनुसार इंदौरा के समीप दरयाडी गांव का जोगिंदर सिंह पुत्र जगदीश सिंह गांव टप्पा में मायके गई अपनी पत्नी स्नेह लता व बेटे को लेने गया हुआ था। जब देर शाम टप्पा वाया इंदपुर सड़क मार्ग पर बाइक से वे अपने घर दरयाडी वापस आ रहे थे तो जंगल के रास्ते में तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान वे तीनों बाइक से गिर गए। इस दौरान स्नेह लता को तेंदुए ने दबोच लिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई और उसका पति जोगिंदर भी घायल हो गया। जोगिंदर के शोर मचाने पर तेंदुए की पकड़ से उसकी पत्नी छूट गई तथा तेंदुआ भाग गया। परिवार बाइक पर सवार होकर इंदुपुर पहुंचा व लोगों को आपबीती सुनाई।
इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल इंदौरा लाया गया, जहां महिला की बाजू व पीठ पर 7 व व्यक्ति के हाथ पर 2 टांके लगे हैं। इस मार्ग से सुबह जो बच्चे स्कूल आते हैं वे घबराए हुए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।