कुल्लू : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति निवासी स्काउट के जवान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जवान का मंगलवार को कुल्लू जिले के भुंतर में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले जवान का पार्थिव शरीर कुल्लू के ही गदौरी स्थित उनके घर पहुंची। इसके बाद लद्दाख कोर्ट की टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ उसे आखिरी सलामी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव सिन्दवाड़ी में रहने वाला निखिल शर्मा लेह स्काउट में तैनात था। अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हो गया। निखिल 2 साल पहले ही उसकी लेह स्काउट में फ़ौज में भर्ती हुई थी। जवान की शवयात्रा में परिवार, रिश्तेदारों के साथ पूरे गांव के लोग शामिल हुए।
जवान की मौत पर कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर, रघुवीर सिंह ठाकुर, फुंचोग राय के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर, PCC सचिव प्यारेलाल, प्रदेश पंचायती राज के पूर्व महासचिव एवं जिला कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल सहगल, महिला अध्यक्ष शशि किरण, जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा,जिप उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, काजा ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह, उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार, केलांग ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार, जिला यूथ अध्यक्ष अजीत कुमार, जिला SC सेल के अध्यक्ष कर्मबीर, पूर्व सैनिक सेल के अध्यक्ष सम्फेल बोध समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने संवेदना प्रकट की।