पांवटा साहिब : जिला सिरमौर बार एसोसिएशन पांवटा साहिब से जुड़े अधिवक्ता मंगलवार को न्यायालय परिसर के बाहर धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थाई अदालत खोलने की मांग की। अधिवक्ताओं ने धरने के दौरान न्यायालय परिसर में अपने ऑफिस भी बंद रखे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों से पांवटा साहिब में ADJ कोर्ट की स्थाई अदालत की मांग की जा रही है। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आम जनता परेशान है।
उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर आज बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने धरना दिया है। यह धरना शाम को समाप्त हो जाएगा, लेकिन अगर फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो भविष्य में बार कड़ा फैसला भी ले सकती है।
उन्होंने कहा कि सभी वकील एकजुट होकर अपनी मांग कर रहे हैं। कहा कि क्षेत्र के गरीब लोगों को न्याय के लिए अभी भी नाहन जाना पड़ता है। जिससे उनके पैसे भी खर्च होते हैं और वकीलों को भी परेशानी होती है। यह मांग आम जनता के लिए उठाई जा रही है।