HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

CM धामी ने किया House of Himalayas के ई कॉमर्स पोर्टल का शुभारंभ

By Alka Tiwari

Published on:

House of Himalayas

Summary

House of Himalayas के ई कॉमर्स पोर्टल का शुभारंभ CM धामी ने किया। सीएम धामी ने मंगलवार को सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज के ई कॉमर्स पोर्टल (E-Commerce Portal) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इस पर आधारित वीडियो एवं वेब पोर्टल का भी अवलोकन किया। House of Himalayas ...

विस्तार से पढ़ें:

House of Himalayas के ई कॉमर्स पोर्टल का शुभारंभ CM धामी ने किया। सीएम धामी ने मंगलवार को सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज के ई कॉमर्स पोर्टल (E-Commerce Portal) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इस पर आधारित वीडियो एवं वेब पोर्टल का भी अवलोकन किया।

House of Himalayas

House of Himalayas पोर्टल का शुभारंभ

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन्वेस्टर समिति के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाउस ऑफ हिमालयाज (House of Himalayas) ब्रांड का शुभारंभ किया गया था। यह ब्रांड उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों का एक ब्रांड है, जिसे हमें मिलकर देश के साथ पूरे विश्व में पहुंचाना है।

Cm Dhami ने नैनीताल को दी 778 करोड़ रुपए की सौगात

स्थानीय उत्पादों को लगेंगे पंख : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि House of Himalayas महज एक ब्रांड नहीं है बल्कि राज्य में हजारों मातृ शक्ति की आजीविका का साधन है तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह एवं उनके उत्पाद इससे जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड से निश्चित ही स्थानीय उत्पादों को पंख लगेंगे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।