HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

चंबा के भरमौर में लैंड स्लाइड, खाली कराए गए 6 गांव, पहाड़ों में आई बड़ी-बड़ी दरारें

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

चंबा : जिले के ​​भरमौर की ग्राम पंचायत बलोठ में भयंकर लैंडस्लाइड हुआ, जिसके चलते इसका संपर्क दूसरी पंचायतों से पूरी तरह कट गया है। यह भयंकर लैंडस्लाइड ग्राम पंचायत बलोठ के सेरी घार में हुआ। बरसों पुरानी सेर घार के दोबारा सक्रिय होने के चलते इससे प्रभावित होने वाले कई गांवों को खाली करवाया जा रहा है। लैंडस्लाइड के चलते यहां पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं।

लगातार हो रही लैंडस्लाइड के कारण स्कूली बच्चों व आम लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है। वहीं लोगों को राशन के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। गौरतलब है कि पूरी पंचायत का रास्ता इसी घार के नीचे से होकर गुजरता है, लेकिन लैंडस्लाइड के चलते पंचायत के लोग दूसरी जगह पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रधान ग्राम पंचायत बलोठ देवराज ने एक्सपर्ट की टीम भेजने का आग्रह किया है।

देवराज के अनुसार, उच्च अधिकारियों की अगुवाई में टीम भेजकर इस जगह का उचित निरीक्षण करके लोगों को बताया जाए कि स्थिति क्या है? यहां अभी भी पहाड़ का एक बहुत बड़ा भाग दरक रहा है। भयंकर लैंडस्लाइड के चलते वहां पर पंचायत का रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। भयंकर लैंडस्लाइड की चपेट में करीब आधा 6 गांव आए हैं। लोगों को अपने घर छोड़कर दूसरी जगह मजबूरन जाना पड़ रहा है।

प्रधान ग्राम पंचायत बलोठ देवराज ने कहा है कि शेर घार के दोबारा एक्टिव होने के कारण पंचायत का संपर्क दूसरी जगह से पूरी तरह कट गया है। रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों का आना जाना असंभव हो गया है। कई घरों को नुकसान होने का अंदेशा है। उन्होंने मांग की है कि सरकार व प्रशासन यहां पर कुछ अधिकारियों की अगुवाई में एक्सपर्ट की टीम को भेजकर स्थिति का जायजा लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--