HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

झारखंड: लालू यादव ने पत्नी के साथ किए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन, सनातन धर्म के विवाद के बीच देवघर पहुंचे

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: लालू यदव और राबड़ी देवी दोनों सोमवार की सुबह 7:30 बजे मंदिर की परिसर में पहुंचें, जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की और बाबा बैद्यनाथ पर दुध भी जढ़ाया। उनके साथ मंदिर के प्रबंधक सह पुजारी रमेश परिहस्त भी वहां मौजूद थे उन्होंने लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। 

मंदिर प्रबंधक ने कहा, बहुत दिनों बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री यहां दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने देश में लोगों की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर में लालू प्रसाद यादव के साथ आरजेडी झारखडंड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राज्य अध्यक्ष संजय सिंह यादव, मंत्री सत्यानंद भोकता और अन्य मंत्री भी मौजूद थे। 

डीएमके नेताओं की सनातन धर्म के बीच इंडिया गठबंधन के आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। बिहार की पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी साथ थी।  

देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद झारखंड के दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर गये। वहां भी उन्होंने पूजा-अर्चना की। दोपहर में वे पटना के लिए रवाना होंगे। लालू अपनी पत्नी के साथ रविवार को देवघर पहुंचे, वहां वो सर्किट हाउस में रुके। रविवार को झारखंड के नेता और कार्यकर्ताओं ने लालू यादव से मुलाकात की। इससे पहले चार सितंबर को लालू प्रसाद सोनेपुर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। सात सितंबर को जन्माष्टमी के अवसर पर पटना के बांके बिहारी लाल मंदिर में भी पूजा-अरंचना के लिए पहुंचे थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--