HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हल्द्वानीः मालिक के घर में चोरी कर नौकरानी बन गई लखपति, वीडियो रिकॉर्डिंग ने खोली पोल

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

हल्द्वानी में चोरी का एक मामला सामने आया है। मालिक के घर में चोरी कर एक नौकरानी लखपति बन गई। वो पिछले तीन वर्षों से डॉक्टर के घर पर काम कर रही थी।

4500 रुपए मासिक वेतन पर रखी नौकरानी

जानकारी के मुताबिक कृष्णा हॉस्पिटल में डॉक्टर राहुल सिंह के घर पर चोरी हुई। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उनका घर कृष्णा कुंज नैनीताल रोड में है। दोनों पति- पत्नी कृष्णा हास्पिटल ठण्डी सड़क में चिकित्सक हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में अपने घर पर काम करने के लिए मधु नाम की महिला को काम पर रखा था जो कुमाऊं कालोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम की रहने वाली है। मधु को 4500 रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा था।

हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रखा

वर्ष -2022 से घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। 22 जुलाई को डॉक्टर ने 10 लाख अपनी अलमीरा में रखे थे। दो दिन बाद उन्होंने आलमीरा में रखा कैश चैक किया तो 4,70,000 रुपए कम थे। उन्हें नौकरानी पर शक हुआ। डॉक्टर ने नौकरानी के काम करने के समय अलमीरा में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया और जो नोट अलमीरा में रखे थे उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिला को गिरफ्तार किया गया

29 जुलाई को अलमीरा में रखें नोट 7500 रुपए कम होने पर कैमरे की रिकॉडिग चैक की तो नौकरानी मधु अलमीरा से रुपये चोरी करते हुए दिख गई। डॉक्टर द्वारा घर से पिछले 03 सालों में लगभग 11 लाख रूपए चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में महिला को गिरफ्तार किया गया। 

नौकरानी मधु का बैंक अकाउंट फ्रीज

पुलिस टीम उपनिरीक्षक मंजू ज्याला व कांस्टेबल प्रकाश बडाल के द्वारा तत्काल नौकरानी मधु के घर से चोरी के 4,77,500/- रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस द्वारा बैंक डिटेल प्राप्त कर एवं जांच में अभियुक्ता के बैक खाते में चोरी के ₹630000 रुपए जमा किया जाना प्रकाश में आया है। इसके साथ ही पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि बैंक में उपरोक्त जमा की धनराशि चोरी की हैं। नौकरानी मधु का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है।

--advertisement--