HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, वीर सेनानियों की याद में लगाये 400 पौधों

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर (शिलाई):- विकासखण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में 75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती स्नेह लता ने की! इस बार ग्राम पंचायत क्यारी गुडाह में बहुत से कार्यक्रम इस उपलक्ष पर आयोजित किये गए!

ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, वीर सेनानियों की याद में लगाये 400 पौधों

जिसमें सबसे पहले सुबह 6:30 बजे क्यारी से बकरास ,बकरास से गुंडाह लगभग 11 किलोमीटर का रन वे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम से शुरुआत की गई! जिसको अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की! तत्पश्चात 10:30 बजे यह दौड़ पूरी होकर वापस गुंडाह पहुंची!

ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, वीर सेनानियों की याद में लगाये 400 पौधों

10:55 बजे ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती स्नेह लता ने ध्वजारोहण कर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की! जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता नारा लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता में भाग लिया और बहुत से प्रवक्ताओं ने अपने विचार स्वतंत्रता दिवस पर रखे! प्रकाश ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी!

ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, वीर सेनानियों की याद में लगाये 400 पौधों

पंचायत प्रधान श्रीमन स्नेह लता ने ग्राम वासियों को साफ-सफाई व स्वच्छ भारत अभियान के बारे में अवगत करवाया! जिसके पश्चात पंचायतों के विभिन्न वार्ड सदस्यों को प्रधान और वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राम वासियों ने पौधारोपण भी किया !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, वीर सेनानियों की याद में लगाये 400 पौधों

पंचायत में लगभग 400 से 500 पौधों का रोपण व वितरण किया गया तथा स्वतंत्रता सनानियों व वीर शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया| उसके बाद यह कार्यक्रम समापन हुआ |

--advertisement--

ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, वीर सेनानियों की याद में लगाये 400 पौधों

कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों के कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा वर्कर और बहुत से ग्राम वासियों ने इस समारोह में भाग लिया!समाहरो में,जगपाल चौहान,अशोक ठाकुर ,कपिल ठाकुर, राजेंद्र चौहान,राकेश चौहान,कमल,ज्ञान रॉय,प्रकाश ठाकुर कृष्ण,बलवीर,बलदेव चौहान,बबलू,नितेश,रक्षा देवी,मेंहदी देवी।आदि दर्जनो ग्रमीणों ने भाग लिया।