HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए 11वीं में कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

KVS Admission 2024: अगर आप अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय की तरफ से कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। जिसके बाद पैरेंट्स अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

KVS Admission 2024
KVS Admission 2024

KVS Admission 2024 केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 11 तक दाखिले का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जैसा कि पहले बताया गया था, कक्षा 1 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुल 1254 केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए एक नया दाखिला पोर्टल लॉन्च किया है। संगठन के अनुसार कक्षा 11 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगा।

KVS Admission 2024: वेबसाइट पर दी जाएगी एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स

केंद्रीय विद्यालय संगठन का कहना है कि “रजिस्टर्ड बच्चों की सूची, पात्र बच्चों की सूची, श्रेणी-वार रूप से अस्थायी रूप से चयनित बच्चों की सूची, प्रतीक्षा सूची और बाद की सूचियों को स्कूल नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के अलावा संबंधित केंद्रीय विद्यालयों की वेबसाइट पर भी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KVS Admission 2024: नए खुले विद्यालयों के लिए अलग नियम

फरवरी 2024 तक खोले गए सभी नए केंद्रीय विद्यालयों को केवल कक्षा 1 में दाखिले के लिए ऑनलाइन मोड (OLA पोर्टल के माध्यम से) और अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑफलाइन मोड का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है

KVS Admission 2024: कक्षा 1 में दाखिले के लिए आयु सीमा

कक्षा 1 में दाखिले के लिए एक बच्चे की आयु 31 मार्च तक 6 वर्ष होनी चाहिए। कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 8 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दिया जाएगा।

--advertisement--

KVS Admission 2024: कक्षा 11 और 12 में दाखिले के लिए आयु सीमा

कक्षा 11 में दाखिले के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, बशर्ते छात्र कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष में ही दाखिला लेना चाहता हो। इसी तरह कक्षा 12 में दाखिले के लिए भी कोई ऊपरी या निचली आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते कक्षा 11 उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई में कोई ब्रेक न हो।

ये भी पढ़ें : CTET July 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कल तक, जल्दी करें Registration