कुल्लू : जलोड़ी दर्रा में काली माता के मंदिर में बुधवार रात मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। शातिरों ने मंदिर के बाहर लगे गेट के ताले को तोड़ा और फिर अंदर रखे दानपात्र से हजारों रुपयों का चढ़ावा ले उड़े। दानपात्र तीन महीने से खोला नहीं गया था। ऐसे में दानपात्र में करीब एक लाख रुपये की राशि होने का अनुमान है। शातिरों ने माता के पुजारी और यहां तैनात पुलिस के कमरों में लगे तालों को भी तोड़ दिया। पुलिस का जवान ऊपरी मंजिल में सोया हुआ था। माता के मंदिर में चोरी की वारदात से लोग सहमे हुए हैं। माता मंदिर कमेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
मंदिर कमेटी के सचिव मंगत राम कारदार ने कहा कि चोरी की घटना का पता वीरवार सुबह लगा जब यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। चोरी किसने की इसका अभी पता नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि शातिराें ने चार ताले तोड़े हैं। दानपात्र का भी ताला तोड़कर इसमें हजारों रुपये का चढ़ावा चोरी कर लिया है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द शातिरों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।