HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कुल्लू : मणिकर्ण घाटी में किरयाने की दुकान में लगी आग,  साढ़े 3 लाख का नुकसान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

कुल्लू : पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के जरी में किरयाने की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग ...

विस्तार से पढ़ें:

कुल्लू : पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के जरी में किरयाने की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग लगने से 3 लाख 50 हज़ार रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है।

दमकल चौकी जरी से लगभग 2 किलोमीटर दूर जरी बाजार में किरयाने की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। यह आग मकान मालिक ज्ञान चंद पुत्र रूप सिंह गांव व डाकघर जरी जिला कुल्लू के किराए की दुकान आशीष ठाकुर पुत्र ओम चंद ठाकुर गांव व डाकघर जरी तहसील जरी जिला कुल्लू के करियाना जनरल स्टोर में लगी थी।

जिसमें किराने की दुकान, उसमें रखा खाद्य आपूर्ति संबंधी सामान जल गया है। इसके अलावा चुनीलाल पुत्र होतम राम गांव शांगचन डाकघर जरी जिला कुल्लू की जूते की दुकान का आंशिक नुकसान हुआ है। आग लगने से 3,50,000 रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है।