HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कुल्लू : तंदूर के पास रखे सिलेंडर में भडक़ी आग, बच्ची सहित एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : जिला कुल्लू के काइस क्षेत्र के सौर गांव में आगजनी की घटना में एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। बच्ची सबसे ज्यादा झुलसी है। परिवार के यह तीनों सदस्य उस कमरें में सोए थे, जहां सिलेंडर ने तंदूर की आग पकड़ी।

जानकारी के अनुसार सौर गांव में आग लगने से 3 मंजिला मकान राख के ढेर में तबदील हो गया। साथ ही परिवार के 3 सदस्य भी झुलस गए। हादसा मंगलवार सुबह काइस के गांव सौर में उस दौरान पेश आया, जब घर की रसोई में परिवार के 3 सदस्य मौजूद थे। इस दौरान गैस सिलेंडर को बदला जाने लगा, लेकिन वहां जल रहे तंदूर के कारण रसोई में अचानक आग भडक़ उठी। जब तक कि परिवार के लोग संभलते, तब तक आग फैल गई थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन लपटें इतनी प्रबल थीं कि काष्ठकुणी शैली का तीन मंजिला मकान राख के ढेर में बदल गया।

आग से झुलसे लोगों में लुब्ध राम (26), पत्नी शारदा (24) और करीब 2 वर्षीय बच्ची नवया शामिल है।