HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

KKR vs SRH Final 2024: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा दबदबा,पढ़ें यहां

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

KKR vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दो महीने से भी ज्यादा समय तक चले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मई, रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों ने आईपीएल में इस साल काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

KKR vs SRH Final

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KKR vs SRH Final: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा महामुकाबला

फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इस रोमांचक मुकाबले में पिच का रोल सबसे ज्यादा अहम होने जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि चेन्नई की पिच इस मुकाबले में किसे फायदा देगी।

--advertisement--

KKR Vs SRH: आज खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, जानें किसका पलड़ा है भारी?

KKR vs SRH Final: इस सीजन किसने मारी बाजी

KKR vs SRH Final से पहले दोनों के बीच इस सीजन लीग स्टेज के सिर्फ एक मैच खेला गया था। वहीं प्लेऑफ में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था। लीग स्टेज वाले मैच में केकेआर की टीम ने सनराइजर्स को 4 रनों से हरा दिया था। वहीं प्लेऑफ वाले मुकाबले को केकेआर ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच वह मैच काफी रोमांचक रहा था। दोनों टीमों ने इस सीजन का अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ खेला था। वहीं अब सीजन का आखिरी मैच भी आपस में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

KKR vs SRH Final: दोनों टीमों का आईपीएल स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर