KKR VS RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आउट दिए जाने पर विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा. रविवार 21 अप्रैल को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर की टीम के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज की. मैच के दौरान विराट कोहली को हर्षित राणा की बॉल पर आउट दिया गया था. यह बॉल नो थी या नहीं इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है. आउट दिए जाने पर खुद विराट ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी.
KKR VS RCB: कैफ ने अंपायर के फैसले को गलत ठहराया
विराट कोहली को केकेआर के खिलाफ आउट दिए जाने पर हुए विवाद में पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने अंपायर के फैसले को गलत ठहराया. साथ ही यह भी कहा कि गेंदबाज हर्षित राणा को विराट कोहली से ऐसी गेंद डालने के लिए माफी मांगनी चाहिए थी.
IPL 2024: किसने लगाया 108 मीटर लम्बा छक्का, जानें इस सीजन किसने जड़ा सबसे दूर SIX
KKR VS RCB: बीमर पर विराट कोहली को आउट एक बेहद घटिया निर्णय
कैफ ने कहा- नियम के मुताबिक एक बल्लेबाज 10 तरीके से आउट हो सकता है. विराट कोहली एक बीमर पर आउट हुए हैं. अब इस तरीके को भी आउट होने की लिस्ट में जोड़ लीजिए. बीमर पर विराट कोहली को आउट दिया गया है, यह एक बेहद घटिया निर्णय है क्योंकि बॉल जहां आती है उसे आप किसी भी तरह से नियंत्रण नहीं कर सकते. इस बॉल को डालने की अनुमति ही नहीं है.
KKR VS RCB: राणा को माफी मांगनी चाहिए- मो. कैफ
जो बॉल राणा के हाथ से छूट गई, गलती से विराट कोहली के पास उस उंचाई पर आ गई, जिसपर नो बॉल दिया जाना चाहिए और राणा को माफी मांगनी चाहिए, भाई सॉरी मेरे हाथ से ये बॉल छूट गई. उस जगह विराट कोहली को आउट दिया गया, बहुत ही घटिया निर्णय.