KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मैच आज खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. आज इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
KKR vs PBKS: आसान नहीं है PBKS की राह
KKR का अभी तक अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. उसने 7 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं पंजाब ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. पंजाब के लिए कोलकाता के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. ये दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती हैं.
KKR vs PBKS: होम ग्राउंड पर घमाल मचा सकती है KKR
केकेआर होम ग्राउंड पर खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. टीम के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क RCB के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. लिहाजा उनके खेलने पर संशय है.
मिचेल स्टार्क के खेलने पर संशय बरकरार
स्टार्क ने नेट्स में भी ज्यादा बॉलिंग नहीं की. उनके खेलने को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है. केकेआर वेंकटेश अय्यर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. इस मुकाबले में सुनील नरेन भी अहम साबित हो सकते हैं.
KKR vs PBKS: शिखर धवन के वापसी की उम्मीद
पंजाब के लिए अभी तक रास्ता आसान नहीं रहा है. टीम ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. हालांकि टीम के लिए एक अच्छी खबर यह है कि शिखर धवन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. धवन चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. अगर धवन की वापसी होती है तो वे ही कप्तानी करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन कप्तानी कर रहे थे.
अर्शदीप सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है PBKS
टीम अर्शदीप सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
KKR vs PBKS: मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क/दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो/राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल.