HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

KKR vs DC Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं Best ड्रीम 11 टीम

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

KKR vs DC Dream 11 Prediction: IPL 2024 के 47 वें मुकाबले में आज KKR अपने घर पर दिल्ली से भिड़ेगी. ये मुकाबला कोलकाता के लिए बेहद अहम है क्योंकि पिछला मुकाबला कोलकाता हार गई थी. कोलकाता की होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर आज का यह मैच खेला जाएगा. DC ...

विस्तार से पढ़ें:

KKR vs DC Dream 11 Prediction: IPL 2024 के 47 वें मुकाबले में आज KKR अपने घर पर दिल्ली से भिड़ेगी. ये मुकाबला कोलकाता के लिए बेहद अहम है क्योंकि पिछला मुकाबला कोलकाता हार गई थी. कोलकाता की होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर आज का यह मैच खेला जाएगा. DC की टीम जीत के रथ पर सवार है और उसकी कोशिश KKR के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी.

KKR VS DC

ईडन गार्डन में एक और हाई स्कोरिंग मैच की आस

वहीं KKR को पिछले मुकाबले में हार मिली है. पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया था. फैंस कोलकाता के ईडन गार्डन में एक और हाई स्कोरिंग मैच देखने की उम्मीद कर रहे हैं. प्वाइंट्स टेबल की अगर बात करें तो KKR vs DC में प्वाइंट्स टेबल में KKR की टीम 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. उसने अब तक खेले गए मैच में 5 में जीत दर्ज की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को लेकर खेलने उतरेगी DC

वहीं दूसरी तरफ अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो DC की टीम इतने ही अंकों के साथ पांचवें नंबर पर स्थित है. दिल्ली ने पिछले 5 मैच में से 4 मैच में मुकाबला जीता है. और एक और जीत उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को और पुख्ता कर सकती है.

DC के लिए जैक फ्रेजर एक शानदार मैच विनर

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बहुत ही शानदार रही है. इसमें अगर DC के कप्तान की बात करें तो ऋषभ पंत टीम को लीड कर रहे हैं और उन्होंने शानदार वापसी की है. पंत ने 10 मैच में 371 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत के अलावा दिल्ली को जैक फ्रेजर के रूप में एक शानदार मैच विनर मिला है.

बल्लेबाजी में अव्वल है KKR

STUBBS भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. DC की गेंदबाजी की अगर बात करें तो कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के अलावा खलील अहमद काफी प्रभावी रहे हैं. KKR की बैटिंग काफी सॉलिड है. साल्ट और सुनील नारायण की जोड़ी अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाती है, और इसके बाद में टीम को संभालने का जिम्मा आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को मिलता है.

गेंदबाजी डुबो सकती है KKR की नैय्या

KKR के लिए चिंता की बात गेंदबाजी .है जहां पर गेंदबाजी को लेकर मिचेल स्टार्क जो सबसे महंगे खिलाड़ी है उन्होंने दर्शकों को निराश किया है. स्पिन गेंदबाजी में KKR जरूर मजबूत नजर आई है. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने इसमें अच्छा काम किया है.

KKR के लिए घर पर होने वाला यह मुकाबला फिलहाल आसान नहीं

दिल्ली के अगर मौजूदा फार्म की बात करें तो KKR के लिए घर पर होने वाला यह मुकाबला फिलहाल आसान नहीं रहने वाला है. दिल्ली के बल्लेबाजों की यह कोशिश रहेगी कि KKR की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाएं और एक बड़ा टोटल बनाकर मेजबान पर दबाव बनाएं. कुल मिलाकर फैंस को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. मैच से पहले आपको बताते हैं कि आप KKR vs DC में अपनी dream11 टीम कैसे चुन सकते हैं!

KKR VS DC: HEAD TO HEAD होगा ये मुकाबला

  • TOTAL PLAYED MATCH: 33
  • KKR WON MATCH: 17
  • DELHI CAPITALS WON: 15
  • NO RESULT MATCH: 1

KKR vs DC Dream 11 Prediction

  • विकेट कीपर – फिलिप साल्ट, ऋषभ पंत, अभिषेक पोरेल
  • बैट्समैन – श्रेयस अय्यर, जैक फ्रेजर, स्टब्स
  • ऑल राउंडर– सुनील नरेन और आंद्रे रसेल
  • गेंदबाज– मुकेश कुमार, खलील अहमद, रसिख सलाम डार

KKR vs DC dream11 के कप्तान और उप कप्तान

कप्तान -सुनील नारायण

उप कप्तान -जैक फ्रेजर मैकगर्क

KKR vs DC dream11 टीम 2

  • विकेट कीपर -ऋषभ पंत, फिलिप साल्ट
  • बैट्समैन – श्रेयस अय्यर, जैक फ्रेजर, स्टब्स, पृथ्वी शॉ
  • ऑल राउंडर– सुनील नरेन और आंद्रे रसेल, अक्षर पटेल
  • गेंदबाज– कुलदीप यादव, हर्षित राणा
  • कप्तान -फिलिप सॉल्ट
  • उप कप्तान -सुनील नरेन

KKR vs DC dream11 टीम 3

  • विकेट कीपर -ऋषभ पंत, फिलिप साल्ट
  • बैट्समैन – श्रेयस अय्यर, जैक फ्रेजर , अंगकृष रघुवंशी
  • ऑल राउंडर– सुनील नरेन और आंद्रे रसेल, अक्षर पटेल
  • गेंदबाज– कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मिचेल स्टॉर्क
  • कप्तान -जैक फ्रेजर
  • उप कप्तान -ऋषभ पंत

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।