किन्नौर : जिले की किन्नौर कैलाश यात्रा बुधवार से शुरू हो गई। यात्रा के पहले दिन 262 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। प्रशासनिक तौर पर जहां पहले इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, वहीं मौसम खुलते ही जिला प्रशासन ने यात्रा को बहाल कर दिया। यात्रा बुधवार से शुरू हो गई।
ग्राम पंचायत प्रधान पोवारी भूपेंद्र सिंह ने श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया। पहले दिन यात्रा पर 262 शिव भक्तों को भेजा गया। यह वीरवार को शिवलिंग के दर्शन करेंगे।
किन्नौर कैलाश यात्रा संचालन कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम नेगी, प्रधान पोवारी भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह यात्रा 30 अगस्त तक चलेगी। यात्रा में हर दिन करीब 300 ऑनलाइन और 150 ऑफलाइन पंजीकृत यात्रियों को भेजा जाएगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 22 टेंट, ठहरने और खाने की पूरी व्यवस्था प्रशासन और कमेटी की ओर से की गई है।