HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

खटीमाः दो दिन पहले छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस

By Alka Tiwari

Published on:

khatima news jawan died

Summary

खटीमा: उत्तराखंड के खटीमा में छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सैनिक 2 दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था।  बताया जा रहा है जवान रात को खाना खाकर सोया था और सुबह अपने कमरे में मृत पाया गया।  2018 में गोरखा राइफल में ...

विस्तार से पढ़ें:

खटीमा: उत्तराखंड के खटीमा में छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सैनिक 2 दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था।  बताया जा रहा है जवान रात को खाना खाकर सोया था और सुबह अपने कमरे में मृत पाया गया। 

2018 में गोरखा राइफल में हुई थी सेना में भर्ती

मृतक जवान जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था, वह 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था। 25 वर्षीय मोहन सिंह गुरंग चारू बेटा पहाड़ी कॉलोनी निवासी था। साल 2018 में ये फौजी गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में में वह 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था। और अभी 2 दिन पूर्व ही 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था।

रात को सोने के बाद उठा ही नहीं सैनिक

मंगलवार की शाम को मोहन खाना खाकर सो गया। बुधवार की सुबह जब वह नहीं उठा। तो स्वजन उसके कमरे में पहुंचे। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर उपनिरीक्षक किशोर पंथ एवं एसआई पंकज महर अस्पताल पहुंचे।  इसके बाद मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि मृतक जवान अविवाहित था। मृतक जवान के पिता डीएससी में कार्यरत हैं और वर्तमान में वह भी जम्मू में ही तैनात हैं। जवान के परिवार में मां व बहन हैं। घटना के बाद से ही मृतक जवान के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।