HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

HRTC बस में सवार केरल का युवक 1.647 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, मामला दर्ज

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मंडी : पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने HRTC बस में सवार एक युवक को 1 किलो 647 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान अजमल रहमान (24) निवासी गांव पोटेंगल पाली पड़ी रोड मुलानकाव डाकघर कुपड़ी मुला नकाव ...

विस्तार से पढ़ें:

मंडी : पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने HRTC बस में सवार एक युवक को 1 किलो 647 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान अजमल रहमान (24) निवासी गांव पोटेंगल पाली पड़ी रोड मुलानकाव डाकघर कुपड़ी मुला नकाव वायनायड केरल के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस की टीम ने एएसआई दौलतराम के नेतृत्व में पुंघ में NH-21 चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने मनाली से दिल्ली जा रही एक HRTC बस को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस में बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को उस पर संदेह हुआ और जब उसकी चेकिंग ली गई तो उसके कब्जे से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवक से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह चरस की यह खेप कहां से लाया था।