HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

केरल: वायनाड में जीप खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत, दो घायल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक वाहन के खाई में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबक‍ि दो लोग जख्‍मी हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा वायनाड जिले के थलापुझा के पास वलाड-मननथावडी रोड पर हुआ। हादसे के ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक वाहन के खाई में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबक‍ि दो लोग जख्‍मी हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा वायनाड जिले के थलापुझा के पास वलाड-मननथावडी रोड पर हुआ। हादसे के पीड़ितों में अधिकतर महिलाएं थीं।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे वलाड-मननथावडी रोड पर यह दुर्घटना हुई। वाहन में कम से कम 12 लोग सवार थे। एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया क‍ि जीप एक प्राइवेट चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमला लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को मननथावडी के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनमें से 9 की मौत हो गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया क‍ि कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोझिकोड में मौजूद वन मंत्री ए के ससींद्रन को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में यहां कहा कि मुख्यमंत्री ने घायलों का इलाज सहित सभी उपायों के बीच समन्वय करने और अन्य आवश्यक चीजों का ध्यान रखने का निर्देश दिया है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !