पार्टी की तिरंगा यात्रा के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करेंगे शिरकत
सोलन : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 जुलाई को सोलन में रोड शो करेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता उनके रोड़ शो में शामिल होंगे। विशेष बात यह है कि आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सोलन में पहली बार रोड शो करने जा रहे हैं। इससे पार्टी वर्करों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
उधर पार्टी की जिला सोलन सचिव रीता ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि 16 जुलाई को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार सोलन प्रवास पर आ रहे हैं।अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही पार्टी की तिरंगा यात्रा और जन संवाद और जन जागरण कार्यक्रम का समापन करेंगे। रोड शो के जरिए अरविंद केजरीवाल सोलन वासियों से आगामी विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को एक बार मौका देने का आग्रह भी करेंगे।
हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सोलन में रोड शो कहां से शुरू होकर कहां जाकर समाप्त होगा, इसे अभी तक तय नहीं किया गया है। स्थानीय लीडर इसकी रूपरेखा बनाने में जुटे हैं। सोलन में पहली मर्तबा हो रहे पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए स्थानीय नेता और कार्यकर्ता फील्ड में उतर गए हैं। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव समीप आ रहे हैं सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों ने अपनी सक्रियता को कई गुणा बढ़ा दिया है।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस जहां आक्रामक रुख अपनाए हुए है,वहीं हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई आप पार्टी के वर्कर ग्रामीण क्षेत्रों की पगडंडियों को नाप रहे है। यह भी कटु सत्य है कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस और भाजपा को छोड़ कर किसी अन्य विकल्प पर आज तक विश्वास नहीं जताया, लेकिन इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता।
उधर आप पार्टी जिला सोलन की सचिव रीता ठाकुर ने कहा की सोलन प्रवास पर आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।